चरथावल पुलिस ने जो सट्टेबाज को पकड़ा...............................

चरथावल मुजफ्फरनगर 16 फरवरी प्राप्त समाचार के अनुसार कस्बा इंचार्ज योगेंद चौधरी ने एक ओर सट्टेबाज को नगदी सहित किया गिरफ्तार*


कल भी कस्बा इंचार्ज योगेंद्र चौधरी ने   5 जुआरियो को भेजा था जेल


चरथावल/मुजफ्फरनगर


चरथावल थानाध्यक्ष सूबे सिंह के नेतृत्व में चरथावल कस्बा इंचार्ज योगेंद चौधरी ने कस्बा चरथावल में छापेमारी करते हुए सट्टेबाज नोशाद पुत्र इंदु निवासी मौहल्ला मरियमपूरा नई बस्ती चरथावल देहात को सट्टे से सम्बंधित सामग्री व 2340 रुपये की नगदी सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं कल भी कस्बा इंचार्ज योगेंद्र चौधरी ने 5 जुआरियो को जुआ खेलते रंगेहाथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था।